Thursday, 7 October 2021

॥ परिष्कृत जीवन प्रत्यक्ष कल्पवृक्ष ॥


                                                 ॥ परिष्कृत जीवन प्रत्यक्ष कल्पवृक्ष ॥

👉 परिष्कृत जीवन प्रत्यक्ष कल्पवृक्ष है ।  इस उपहार को मनुष्य के हवाले करने के उपरांत स्रष्टा ने  उस पर यह उत्तरदायित्व छोड़ा है कि वह उसकी गरिमा को समझे और बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहे । 

 👉 "साधना से सिद्धि" का सिद्धांत सर्वविदित है, पर  साधना किसकी ? यह  समझने में प्राय: भूल होती रहती है । जिस "देवता" की आराधना से अभीष्ट की उपलब्धि होती है, वह "जीवन" के अतिरिक्त दूसरा और कोई नहीं हो सकता ।

👉 उपास्य  निर्धारण में दृष्टि भेद हो सकता है, पर "उपासना" के तत्वज्ञान को समझा जाए तो उसमें सार तत्व इतना ही है । "आत्म परिष्कार" का हरसंभव उपाय अपनाया जाए । इस पुरुषार्थ में जो जितनी प्रगति करता है, उस पर उपास्य का अनुग्रह उसी अनुपात से बरसता है । उपास्य का बाह्य  कलेवर कुछ भी क्यों न हो,  उसकी आत्मा साधक की आत्मा में ही घुली रहती है । 

👉 "साधना किसकी ?उत्तर एक ही है- "आत्मदेव" की ।  अपने को परिष्कृत करने पर ही कोई पदार्थों और परिस्थितियों का लाभ उठा सकता है  । कुशल माली ही उद्यान को सुरम्य  बनाता  और यशस्वी  होता है । जीवन परिष्कार के लिए की गई "साधना" उन समस्त सफलताओं समेत उपस्थित होती है जिन्हें ऋद्धि-सिद्धियों के  आकर्षक एवं आलंकारिक नामों से जाना जाता है ।

No comments:

Post a Comment