Saturday, 24 November 2012

DOHA KABIR

चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह ।
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥ 
माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रौंदे मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय ॥
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर ॥
तिनका कबहुँ ना निंदये, जो पाँव तले होय ।
कबहुँ उड़ आँखो पड़े, पीर घानेरी होय ॥
गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो मिलाय ॥
सुख मे सुमिरन ना किया, दु:ख में करते याद ।
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥
साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥
कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और ।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर ॥
माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥
रात गंवाई सोय के, दिवस गंवाया खाय ।
हीरा जन्म अमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥
दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय ॥
बडा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नही फल लागे अति दूर ॥
साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय।
सार-सार को गहि रहै थोथा देई उडाय॥
साँई इतना दीजिए जामें कुटुंब समाय ।
मैं भी भूखा ना रहूँ साधु न भुखा जाय॥
जो तोको काँटा बुवै ताहि बोव तू फूल।
तोहि फूल को फूल है वाको है तिरसुल॥
उठा बगुला प्रेम का तिनका चढ़ा अकास।
तिनका तिनके से मिला तिन का तिन के पास॥
सात समंदर की मसि करौं लेखनि सब बनराइ।
धरती सब कागद करौं हरि गुण लिखा न जाइ॥
साधू गाँठ न बाँधई उदर समाता लेय।
आगे पाछे हरी खड़े जब माँगे तब देय॥

झूठी देखी प्रीत 
जगत में झूठी देखी प्रीत।
अपने ही सुखसों सब लागे, क्या दारा क्या मीत॥
मेरो मेरो सभी कहत हैं, हित सों बाध्यौ चीत।
अंतकाल संगी नहिं कोऊ, यह अचरज की रीत॥
मन मूरख अजहूँ नहिं समुझत, सिख दै हारयो नीत।
नानक भव-जल-पार परै जो गावै प्रभु के गीत॥

को काहू को भाई

हरि बिनु तेरो को न सहाई।
काकी मात-पिता सुत बनिता, को काहू को भाई॥
धनु धरनी अरु संपति सगरी जो मानिओ अपनाई।
तन छूटै कुछ संग न चालै, कहा ताहि लपटाई॥
दीन दयाल सदा दु:ख-भंजन, ता सिउ रुचि न बढाई।
नानक कहत जगत सभ मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई॥
मुख दधि लेप किए

सोभित कर नवनीत लिए।
घुटुरुनि चलत रेनु तन मंडित मुख दधि लेप किए॥

चारु कपोल लोल लोचन गोरोचन तिलक दिए।
लट लटकनि मनु मत्त मधुप गन मादक मधुहिं पिए॥

कठुला कंठ वज्र केहरि नख राजत रुचिर हिए।
धन्य सूर एकौ पल इहिं सुख का सत कल्प जिए॥

प्रभू! जी मोरे औगुन चित न धरौ ।
सम दरसी है नाम तुम्हारौ , सोई पार करौ ॥ 
इक लोहा पूजा मैं राखत , इक घर बधिक परौ ॥
सो दुबिधा पारस नहिं जानत, कंचन करत खरौ ॥ 
इक नदिया इक नार कहावत, मैलौ नीर भरौ ॥
जब मिलिगे तब एक बरन ह्वै, गंगा नाम परौ ॥ 
तन माया जिव ब्रह्म कहावत, सूर सु मिलि बिगरौ॥
कै इनकौ निर्धार कीजिये, कै प्रन जात टरौ ॥
मैं नहिं माखन खायो

मैया! मैं नहिं माखन खायो।
ख्याल परै ये सखा सबै मिलि मेरैं मुख लपटायो॥
देखि तुही छींके पर भाजन ऊंचे धरि लटकायो।

हौं जु कहत नान्हें कर अपने मैं कैसें करि पायो॥
मुख दधि पोंछि बुद्धि इक कीन्हीं दोना पीठि दुरायो|
डारि सांटि मुसुकाइ जशोदा स्यामहिं कंठ लगायो॥

बाल बिनोद मोद मन मोह्यो भक्ति प्राप दिखायो।
सूरदास जसुमति को यह सुख सिव बिरंचि नहिं पायो॥

कबहुं बढैगी चोटी

मैया कबहुं बढैगी चोटी।
किती बेर मोहि दूध पियत भइ यह अजहूं है छोटी॥

तू जो कहति बल की बेनी ज्यों ह्वै है लांबी मोटी।
काढत गुहत न्हवावत जैहै नागिन-सी भुई लोटी॥

काचो दूध पियावति पचि पचि देति न माखन रोटी।
सूरदास त्रिभुवन मनमोहन हरि हलधर की जोटी॥

मैया मोहि दाऊ बहुत खिझायौ।
मोसौं कहत मोल कौ लीन्हौ, तू जसुमति कब जायौ?

कहा करौं इहि के मारें खेलन हौं नहि जात।
पुनि-पुनि कहत कौन है माता, को है तेरौ तात?

गोरे नन्द जसोदा गोरी तू कत स्यामल गात।
चुटकी दै-दै ग्वाल नचावत हँसत-सबै मुसकात।

तू मोहीं को मारन सीखी दाउहिं कबहुँ न खीझै।
मोहन मुख रिस की ये बातैं, जसुमति सुनि-सुनि रीझै।

सुनहु कान्ह बलभद्र चबाई, जनमत ही कौ धूत।
सूर स्याम मौहिं गोधन की सौं, हौं माता तो पूत॥
चोरि माखन खात
चली ब्रज घर घरनि यह बात।
नंद सुत संग सखा लीन्हें चोरि माखन खात॥
कोउ कहति मेरे भवन भीतर अबहिं पैठे धाइ।
कोउ कहति मोहिं देखि द्वारें उतहिं गए पराइ॥
कोउ कहति किहि भांति हरि कों देखौं अपने धाम।
हेरि माखन देउं आछो खाइ जितनो स्याम॥
कोउ कहति मैं देखि पाऊं भरि धरौं अंकवारि।
कोउ कहति मैं बांधि राखों को सकैं निरवारि॥
सूर प्रभु के मिलन कारन करति बुद्धि विचार।
जोरि कर बिधि को मनावतिं पुरुष नंदकुमार॥
 मन न भए दस-बीस
ऊधौ मन न भए दस-बीस।
एक हुतो सो गयो स्याम संग को अवराधै ईस॥
इंद्री सिथिल भई केसव बिनु ज्यों देही बिनु सीस।
आसा लागि रहत तन स्वासा जीवहिं कोटि बरीस॥
तुम तौ सखा स्याम सुंदर के सकल जोग के ईस।
सूर हमारैं नंदनंदन बिनु और नहीं जगदीस॥
मन माने की बात
ऊधौ मन माने की बात।
दाख छुहारा छांडि अमृत फल विषकीरा विष खात॥
ज्यौं चकोर को देइ कपूर कोउ तजि अंगार अघात।
मधुप करत घर कोरि काठ मैं बंधत कमल के पात॥
ज्यौं पतंग हित जानि आपनौ दीपक सौं लपटात।
सूरदास जाकौ मन जासौं सोई ताहि सुहात॥


NAVRATAN SINGH & MANOJ SIROHI FENCHARI MATHURA



Thursday, 22 November 2012

Panna Lal & Kishan Chand


                                                                   Late Sh. Kishan Chand Mukhiya Ji

Late Sh.  Panna Lal Mukhiya Ji
 
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग ।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग ।।1 ॥
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसा बुरा न कोय ॥2 ॥
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाँठ परि जाय ॥3 ॥
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ॥4 ॥
मीठा सब से बोलिए, फैले सुख चहुँ ओरे!
वाशिकर्ण है मंत्र येही, ताज दे वचन कठोर ॥5 ॥


eqf[k;k ifjokj dh rjQ ls ;g nksgk
QSapjh eFkqjk

 

Wednesday, 21 November 2012

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया  साजे है

मानव जीवन सबसे सुंदर और सर्वोत्तम होता है. मानव जीवन की खुशियों का कुछ ऐसा जलवा है कि भगवान भी इस खुशी को महसूस करने समय-समय पर धरती पर आते हैं. शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु ने भी समय-समय पर मानव रूप लेकर इस धरती के सुखों को भोगा है. भगवान विष्णु का ही एक रूप कृष्ण जी का भी है जिन्हें लीलाधर और लीलाओं का देवता माना जाता है. Read: Krishna and Radha

Janmashtami - Festivals of IndiaKrishna Janmashtami
कृष्ण को लोग रास रसिया, लीलाधर, देवकी नंदन, गिरिधर जैसे हजारों नाम से जानते हैं. कृष्ण भगवान द्वारा बताई गई गीता को हिंदू धर्म के सबसे बड़े ग्रंथ और पथ प्रदर्शक के रूप में माना जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) कृष्ण जी के ही जन्मदिवस के रूप में प्रसिद्ध है.

When is Janmashtami 2012
मान्यता है कि द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसी कारण शास्त्रों में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन अर्द्धरात्रि में श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी मनाने का उल्लेख मिलता है. पुराणों में इस दिन व्रत रखने को बेहद अहम बताया गया है. इस साल जन्माष्टमी (Janmashtami) 10 अगस्त को है.

Birth Of Krishnaकृष्ण जन्मकथा
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में देवकी व श्रीवसुदेव के पुत्र रूप में हुआ था. कंस ने अपनी मृत्यु के भय से अपनी बहन देवकी और वसुदेव को कारागार में कैद किया हुआ था. कृष्ण जी जन्म के समय घनघोर वर्षा हो रही थी. चारो तरफ़ घना अंधकार छाया हुआ था. भगवान के निर्देशानुसार कुष्ण जी को रात में ही मथुरा के कारागार से गोकुल में नंद बाबा के घर ले जाया गया.

नन्द जी की पत्नी यशोदा को एक कन्या हुई थी. वासुदेव श्रीकृष्ण को यशोदा के पास सुलाकर उस कन्या को अपने साथ ले गए. कंस ने उस कन्या को वासुदेव और देवकी की संतान समझ पटककर मार डालना चाहा लेकिन वह इस कार्य में असफल ही रहा. दैवयोग से वह कन्या जीवित बच गई. इसके बाद श्रीकृष्ण का लालन–पालन यशोदा व नन्द ने किया. जब श्रीकृष्ण जी बड़े हुए तो उन्होंने कंस का वध कर अपने माता-पिता को उसकी कैद से मुक्त कराया.

जन्माष्टमी में हांडी फोड़
श्रीकृष्ण जी का जन्म मात्र एक पूजा अर्चना का विषय नहीं बल्कि एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में भगवान के श्रीविग्रह पर कपूर, हल्दी, दही, घी, तेल, केसर तथा जल आदि चढ़ाने के बाद लोग बडे हर्षोल्लास के साथ इन वस्तुओं का परस्पर विलेपन और सेवन करते हैं. कई स्थानों पर हांडी में दूध-दही भरकर, उसे काफी ऊंचाई पर टांगा जाता है. युवकों की टोलियां उसे फोडकर इनाम लूटने की होड़ में बहुत बढ-चढकर इस उत्सव में भाग लेती हैं. वस्तुत: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत केवल उपवास का दिवस नहीं, बल्कि यह दिन महोत्सव के साथ जुड़कर व्रतोत्सव बन जाता है.
Navratan Singh & Manoj Shirohi Fenchari Mathura

Monday, 12 November 2012

 
RAILWAY RECRUITMENT BOARD, CHANDIGARH          * * * * * CANDIDATES ARE ADVISED TO BEWARE OF FAKE WEBSITES AND LOG ON TO ONLY AUTHORISED WEBSITE. * * * * *          * * * * * FINAL RESULT FOR THE POSTS OF DEPOT MATERIAL SUPDT.-I (CAT 18 OF EN-01/2009 AND CAT 90 OF CEN-05/2010), SENIOR P-WAY SUPERVISOR (CAT 92 OF CEN-05/2010), JUNIOR CHEMICAL & METALLURGICAL ASSISTANT/DIESEL-MECH (CAT 6 OF CEN-07/2010), LAB ASSTT GR-II(CAT 5 OF CEN-06/2010), TECHNICIAN GR-III (CAT 47 OF CEN-09/2010) ANNOUNCED* * * * *          * * * * * RESULT OF WRITTEN EXAMINATION HELD ON 15-07-2012 FOR THE POST OF ASSISTANT LOCO PILOT, CAT-1 OF CEN 01/2011 ANNOUNCED AND SCHEDULE OF APPITUDE TEST FIXED. * * * * *          * * * * * RESULT OF WRITTEN EXAMINATION HELD ON 22-04-2012 ANNOUNCED AND DATE FIXED FOR CANDIDATURE AND DOCUMENTS VERIFICATION FOR THE POSTS OF DEPOT MATERIAL SUPDT.-I (CAT 18 OF EN-01/2009 AND CAT 90 OF CEN-05/2010), SENIOR P-WAY SUPERVISOR (CAT 92 OF CEN-05/2010), JUNIOR CHEMICAL & METALLURGICAL ASSISTANT/DIESEL-MECH (CAT 6 OF CEN-07/2010) * * * * *          * * * * * IMPORTANT NOTICE - EXAMINATION OF CEN - 03/2012 FOR THE POST OF TRAFFIC APPRENTICE, GOODS GUARD AND JUNIOR ACCOUNTS ASSISTANT-CUM-TYPIST HAS BEEN POSTPONED FROM 28/10/2012 TO 02/12/2012 * * * * *         
   
   


Employment Notices
bulletCentralised Employment Notice no. 05/2012
bulletCorrigendum/Addendum to CEN 04/2012
bulletCentralised Employment notice no. 04/2012
bulletCentralised Employment notice no. 03/2012
bulletCorrigendum to CEN 07/2010
bulletCorrigendum to CEN 01/2012
bulletCentralised Employment notice no. 01/2012
bulletCentralised Employment notice no. 09/2010
bulletCentralised Employment notice no. 08/2010
Centralised Employment notice no. 07/2010
Centralised Employment notice no. 06/2010
 
Downloads
Annexure-1
Annexure-2
Annexure-3
Annexure-4
Annexure-5
Annexure-6
Annexure-7
Annexure-8
Annexure-9
Annexure-10
 

A) Final Result for the Posts of Depot Material Supdt.-I (Cat 18 of EN-01/2009 and Cat 90 of CEN-05/2010), Senior P-Way Supervisor (Cat 92 of CEN-05/2010), Junior Chemical & Metallurgical Assistant/Diesel-Mech (Cat 6 of CEN-07/2010), Lab Asstt Gr-II(Cat 5 of CEN-06/2010), Technician Gr-III (Cat 47 of CEN-09/2010)
B) Result of Written Examination held on 15-07-2012 for the post of Assistant Loco Pilot, Cat-1 of CEN 01/2011 and schedule of Appitute test
C) Result of Written Examination held on 22-04-2012 and Date Fixed for Candidature and Document Verification for the posts of Depot Material Supdt.-I (Cat 18 of EN-01/2009 and Cat 90 of CEN-05/2010), Senior P-Way Supervisor (Cat 92 of CEN-05/2010), Junior Chemical & Metallurgical Assistant/Diesel-Mech (Cat 6 of CEN-07/2010)
D) Final Result for Paramedical Categories of Central Employment Notice 06/2010
E) Final Result for the Post of Commercial Apprentice (Cat-1) and Traffic Apprentice (Cat-2) of CEN 02/2010
F) Result of Written Examination held on 12/2/2012 for Paramedical Categories - Satff Nurse(CAT. No-1), Health & Malaria Inspector Gr-III (CAT. No.-2), Lab Assistant Gr-II (CAT. No-5) & Pharmacist Gr-III (CAT. No-3) of CEN 06/2010 And Date Fixed for Document Verification
G) Final Result for the Post of Telecommunication Maintainer Gr.III of Centralized Employment Notice No. 10/2010
H) Result of Written Examination (2nd Stage) for the Posts of Commercial Apprentice & Traffic Apprentice - Cat.01 & 02 of Centralized Employment Notice No. 02/2010 and Result of Written Examination for the Posts of Telecommunication Maintainer Gr-III (SRD) , Cat.03 of Centralized Employment Notice No. 10/2010 and Date Fixed for Candidature & Documents Verification.
I) Final Result for the Post of Goods Guard (Cat-04) Published Through Centralized Employment Notice No. 02/2010
J) Final Result for Technicians Published Through Central Employment Notice no. 09/2010 and Employment Notice no. 01/2009
K) Final Result of Section Engineers & Junior Engineers published through Employment Notice No: 01/2009 & Centralized Employment Notice No: 05/2010 announced.