पौधारोपण बहुत ज़रूरी है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे
सार्थक विद्यालय सैक्टर 12-ए पंचकुला की छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई के द्वारा कहा गया है कि पौधा हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है और पेड पौधों को इन्सान काट देता है जबकि मैं देशवासियों को बताना चाहूंगी कि हमारे साथ क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल.सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं उसके जीवन का आधार हैं। पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़.पौधों को पूजा जाता है। विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास माना जाता है। इसके अलावा अनेक पौधे ऐसे हैं जो पूजा.पाठ में काम आते हैं जिनमें महुआ और सेमल आदि शामिल हैं। वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा गया है. जो व्यक्ति एक पीपल एक नीम एक बड़ दस फूल वाले पौधे या बेलें दो अनार दो नारंगी और पांच आम के वृक्ष लगाता है वह नरक में नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment