Monday, 30 August 2021
Kalpan Sirohi Paudharoan
पौधारोपण बहुत ज़रूरी है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे
Kalpana or Rohit Paudharopan
छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई व रोहित के द्वारा पौधारोपण करके कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

सार्थक विद्यालय सैक्टर-12 पंचकुला की छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई व रोहित के द्वारा पौधारोपण करके कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ क्योंकि हमारे देश में ऐसी कोरोना महामारी जैसी बिमारी आई हुई है और हमारे देश की राजधानी दिल्ली में पेड़ पौधे की कमी होने की बजह से आॅक्सीजन प्राप्त नहीं होती और दिल्ली में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण फेंल रहा है इसकी बजह से सास लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसकी बजह से बीमारियां फेंल रही है। और लोग पेड़ पौधों को काट देते है इसकी बजह से प्रदूषण फेंल जाता है लोगों में बिमारियंा उत्पन्न होे जाती है। जिस प्रकार लोग जंगलो को खत्म कर, प्लाट काट रहे हैं आने वाले वक्त में ये दुनिया के लिये कितना घातक सिद्व हो सकता है। हमारे को प्रदूषण व बिमारियों से बचने के लिए पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है क्योंकि वहीं तो हमारे जीवन है क्यों वह हमारे को शुद्व
Rajni Chaudhary President Gram Panchyat Fainchari Mathura
घर घर मीठा पानी पंहुचाने का निरंतर प्रयास करते हुए ( प्रधान जी )।..जल जीवन मिशन द्वारा आज मीटिंग बुलाई गई Rajni Chaudhary प्रधान जी द्वारा ग्राम पंचायत फैंचरी में
Kalpan Sirohi Paudharopan
https://sanskaarnews.in/single-page.php?sr_no=56926
बच्चों द्वारा पौधरोपण कर मनाया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस ।
नवरत्न सिंह / संस्कार न्यूज़ ।
पंचकुला -- कर्म और कार्य आपके जीवन मे आपको मानवता का पाठ पढ़ाती है । जिसका प्रमाण कल के उज्ज्वल भारत का भविष्य सार्थक विद्यालय सेक्टर 12 ए की छात्रा क
ल्पना और छात्र रोहित ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण करते हुए दिया ।
कल के भारत देश के भविष्य ये बच्चे अपने माता-पिता द्वारा दिये संस्कार और भारत देश को आजाद करवाने वाले उन शहीदों को पौधरोपण कर उनकी शहादत को सलाम कर रहे हैं । जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना हमको आजादी दिलवाई । ओर हम सब इस आजादी पर अपनी मर्जी से राहत की सांस ले पा रहे हैं ।