Monday, 30 August 2021

Fainchari Mathura

FAINCHARI MATHURA

Rajni Chaudhary President Gram Panchyat Fainchari Mathura

Rajni Chaudhari President Gram Panchyat Fainchari Mathura


 

Kalpan Sirohi Paudharoan

 पौधारोपण बहुत ज़रूरी है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे

सार्थक विद्यालय सैक्टर 12-ए पंचकुला की छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई के द्वारा कहा गया है कि पौधा हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है और पेड पौधों को इन्सान काट देता है जबकि मैं देशवासियों को बताना चाहूंगी कि हमारे साथ क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल.सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं उसके जीवन का आधार हैं। पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़.पौधों को पूजा जाता है। विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास माना जाता है। इसके अलावा अनेक पौधे ऐसे हैं जो पूजा.पाठ में काम आते हैं जिनमें महुआ और सेमल आदि शामिल हैं। वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा गया है. जो व्यक्ति एक पीपल एक नीम एक बड़ दस फूल वाले पौधे या बेलें दो अनार दो नारंगी और पांच आम के वृक्ष लगाता है वह नरक में नहीं जाएगा।
आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाये। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहे और हमें शुद् वार्तावरण प्राप्त हो सके मैं पुनः से देशवासियों से निवेदन करती हूँ कि पेड़ पौधों को ना काटा जाये क्योंकि यही तो हमारे जीवन है।



Rajni Chaudhary President Gram Panchyat Fainchari

 स्वागत समारोह में चांदी का मुकुट पहनाते हुए जगपाल नम्ब



रदार और श्यामा बाबू जी ब्लॉक प्रमुख गोवर्धन

Kalpana or Rohit Paudharopan

छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई व रोहित के द्वारा पौधारोपण करके कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

July 12, 2021 02:24 PM

सार्थक विद्यालय सैक्टर-12 पंचकुला की छात्रा कल्पना कक्षा 6-ई व रोहित के द्वारा पौधारोपण करके कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ क्योंकि हमारे देश में ऐसी कोरोना महामारी जैसी बिमारी आई हुई है और हमारे देश की राजधानी दिल्ली में पेड़ पौधे की कमी होने की बजह से आॅक्सीजन प्राप्त नहीं होती और दिल्ली में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण फेंल रहा है इसकी बजह से सास लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसकी बजह से बीमारियां फेंल रही है। और लोग पेड़ पौधों को काट देते है इसकी बजह से प्रदूषण फेंल जाता है लोगों में बिमारियंा उत्पन्न होे जाती है। जिस प्रकार लोग जंगलो को खत्म कर, प्लाट काट रहे हैं आने वाले वक्त में ये दुनिया के लिये कितना घातक सिद्व हो सकता है। हमारे को प्रदूषण व बिमारियों से बचने के लिए पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है क्योंकि वहीं तो हमारे जीवन है क्यों वह हमारे को शुद्व



Rajni Chaudhary President Gram Panchyat Fainchari Mathura

 घर घर मीठा पानी पंहुचाने का निरंतर प्रयास करते हुए ( प्रधान जी )🙏।..जल जीवन मिशन द्वारा आज मीटिंग बुलाई गई Rajni Chaudhary प्रधान जी द्वारा ग्राम पंचायत फैंचरी में


Kalpan Sirohi Paudharopan

 https://sanskaarnews.in/single-page.php?sr_no=56926
बच्चों द्वारा पौधरोपण कर मनाया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस ।
नवरत्न सिंह / संस्कार न्यूज़ ।
पंचकुला -- कर्म और कार्य आपके जीवन मे आपको मानवता का पाठ पढ़ाती है । जिसका प्रमाण कल के उज्ज्वल भारत का भविष्य सार्थक विद्यालय सेक्टर 12 ए की छात्रा क


ल्पना और छात्र रोहित ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण करते हुए दिया ।
कल के भारत देश के भविष्य ये बच्चे अपने माता-पिता द्वारा दिये संस्कार और भारत देश को आजाद करवाने वाले उन शहीदों को पौधरोपण कर उनकी शहादत को सलाम कर रहे हैं । जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना हमको आजादी दिलवाई । ओर हम सब इस आजादी पर अपनी मर्जी से राहत की सांस ले पा रहे हैं । 

See less