सभी देश वासियों को व देश के सभी सैना के जवानों को स्वतंत्रता दिवंस व रक्षा बन्धन की हार्दिंक बधाई देता हूँ। रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि भाई बहन का सदा सदा प्यार बने रहे और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे देष के सैना के जवानो पर धरती माता का आशिर्वाद बना रहे और वह आगे बढ़े। जय हिन्द जय भारत वान्दे मात्रम
No comments:
Post a Comment